नीमच।कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने माह अगस्त 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला पंचायत नीमच व्दारा जिले में वाटरशेड कार्यो पर आधारित प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसादभी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन ने कलेक्टोरेट में आयोजित सादे समारोह में एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री शम्भु मईडा , मत्स्य विभाग की स.ग्रे-3 श्रीमती भावना बासनिक, एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री हेमन्त खोरे, जनपद मनासा के सहायक लेखाधिकारी श्री दीपक माली, राजस्व विभाग के आरआई मनासा श्री कुलदीप डामोर, तहसील कार्यालय जावद के नायब नाजीर श्री तरूण मुन्दडा, कार्यालय सहायक सहायक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एसडीएम कार्यालय जावद श्री प्रमोदसिंह तोमर तथा बस्ती के बच्चों को करंट से बचाने के लिए सामाजिक कार्य करने वाले गुड सेमेरीटन श्री यशवन्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, बेस्ट एम्पलाईड आफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।