डूगला।दिवाकर नगरी डूंगला में चातुर्मास हेतु विराजित महा साध्वी श्री मधु कंवर जी, प्रतिभा जी एवं डॉ: चिंतन श्री जी के सानिध्य में स्पष्ट वक्ता, लोह पुरुष, छोटे जैन दिवाकर पूज्य गुरुदेव श्री धर्म मुनि मा: सा: का 77वा जन्म दिवस रविवार को दिवाकर भवन में त्याग और तपस्या के रूप में मनाने का डूंगला श्री संघ ने संकल्प लिया है श्री संघ के मंत्री कनक मल दक ने बताया कि इस दिन सभी धर्म प्रेमी श्रावक एवं श्राविकाए अपने अपने स्तर से पांच पांच सामयिक दया एवं एकासन तप की सामूहिक रूप से आराधना करेंगे इस तप महोत्सव के लाभार्थी नक्षत्र मल, उत्सव कुमार, शौकीन कुमार अनिल कुमार भाणावत होंगे। चातुर्मास समिति के मंत्री बसंती लाल नागोरी एवं भाणावत परिवार के शौकीन कुमार ने सभी श्रावक श्राविकाओं से अपील की है कि इस तप महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर गुरुदेव श्री धर्म मुनि मा:सा: को हार्दिक शुभकामना बधाई एवं दीर्घायु की कामना करें। एवं चातुर्मास के लिए विराजित विद्वान साध्वियों के प्रवचन चल रहे हैं अधिक से अधिक संख्या में प्रवचन में पधार कर धर्म लाभ लेवे।