शहर के लीड कॉलेज में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने किया 50 लाख की लागत से बनने वाली सी.सी.रोड़ का भूमि पूजन

शहर के लीड कॉलेज में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने किया 50 लाख की लागत से बनने वाली सी.सी.रोड़ का भूमि पूजन

 


नीमच। मध्प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जिले के लीड़ कॉलेज स्वामी विवेका नंद महाविद्यालय को परिसर में 700 मीटर लंबी सीमेंट क्रांकीट रोड़ के निर्माण हेतु 49 लाख 86 हजार की एक बडी़ राशि की सौगात प्रदान की है। सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ करने हेतु विधिवत भूमि पूजन समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा थे।अग्रणी महाविद्यालय नीमच में विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को एक बड़ी सौगात प्रदान की ।आपने कहा की आने वाले दिनों में महाविद्यालय में और भी ऐसे प्रगति एवं विकास के कार्यक्रम निरंतर होते रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए यहां अनुकूल सुविधा और संसाधन मिल सकेंगे और यह महाविद्यालय प्रदेश के बेहतरीन और आधुनिक महाविद्यालयों में से एक होगा। विशिष् अतिथि  जनभागीदारी अध्यक्ष विश्ववदेव शर्माने कहा कि यह शहर अपने नाम एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप सुविधा संपन्न बन सके हम सभी का यही प्रयास और संकल्प है। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य  के. एल.जाट ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने उदबोधन में कहा कि 2005 से ही विधायक जी के प्रयासों से इस महाविद्यालय में अनेक विकास कार्यक्रम हुए हैं एवं महाविद्यालय को विभिन्न सोगातें प्राप्त हुई हैं।  कार्यक्रम में श्री योगेश जैन, श्रीमती किरण शर्मा,  श्री दारासिंह , श्री सत्यनारायण गोयल ,अमन बैरागी, शुभम अहीर सीताराम जाजू  कन्या महाविद्यालय  के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री विजय बाफना , लोकेश चागंल इत्यादि उपस्थित थे।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन एवं आभार वरिष्ठ प्रोफेसर  डॉ. संजय जोशी ने किया।