जनसुनवाई में 102 लोगों की सुनी समस्‍याएं

जनसुनवाई में 102 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच । कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जन-सुनवाई करते हुए-102 आवेदकों से आवेदन प्राप्‍त कर,उनकी समस्‍याएं सुनी और उपस्‍थि‍त जिला अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में वार्ड नं.-15 नीमच की कविता कुचबंदिया ने मकान पर कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, भरभडिया के राजेशसोनी ने अंत्‍योदय योजना का राशन कार्ड बनवाने,नयागॉव के मोहनलाल धाकड ने किसान सम्‍मान योजना की राशि दिलवाने, जमुनियाकला के पन्‍नालाल सीकलीगर ने भूखण्‍ड पर कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जूना भदाना के मांगीलाल बंजारा ने भूमि विवाद का निराकरण करवाने, सेमली ईस्‍तमुरार के बापूसिह राजपूत ने अनुग्रह सहायता राशि दिलवाने, मोया के शेरू खान ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने एवं नीमच के अमितकुमार शर्मा ने जाजू- सागर डेम से पानी चोरी कर,अवैध खेती करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।  
इसी तरह अठाना के रघुनन्‍दशर्मा,लेवडा की कलाबाई मीणा, ब‍रडिया की दुर्गाबाई,परसराम, भेरूलाल, कुण्‍डखेडा के शोभाराम चंदेल,उपरेडा के नन्‍दकिशोरर पाटीदार, सोनियाना के कन्‍हैयालाल कुमावत, झालरी के कालूराम पटेल, केशूराम, भूरासिह, नीमच सिटी के ओमप्रकाश यादव, रावणरूण्‍डी नीमच के राहुल मालवीय, बरथून के रामनारायण पाटीदार,कदवासा के कैलाशचन्‍द्र पालीवाल, कनावटी के केशुराम बंजारा, ग्‍वालदेविया के केशुराम गुर्जर, कुकडेश्‍वर के कृष्‍णपालसिंह हाडा,जयसिंपुरा के शंकरलाल, दिलीप अर्जुन, चिचानी कालोनी मंदसौर के कैलाशचन्‍द्र तिवारी,सावन के मुकेशभील, दडौली के मोहम्‍मद सिराज, शकील, तलाउ के रामलाल मेघवाल, बोरदियाकला के अशोक पाटीदार, गिरदौडा के गटटू, नया बाजार नीमच के अनवर हुसैन,काटजू मार्केट नीमच के अली हुसैन डेरकी, धनेरियाकला के अर्जुन नायक, जुना बघाना नीमच के दयाराम कुलमी एवं कुण्‍डालिया के लक्ष्‍मीनारायण सुतार आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।