नीमच।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नीमच द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023 तक कुल 11 दिनों तक स्नेह यात्रा का आयोजन हुआ ।यात्रा के दौरान सफल आयोजन के लिए समिति गठित की गई नीमच कलेक्टर दिनेश जैन इस समिति के अध्यक्ष, *योग आयोग से जिला योग प्रभारी शबनम खान जिला समन्वयक जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया**l मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नीमच को सचिव नियुक्त किया गया ।जिला स्तरीय समिति द्वारा जिले में स्नेह यात्रा हेतु राज्य स्तरीय आयोजन एवं कार्यकारिणी समिति से समन्वयक तथा यात्रा दलों को मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा ने बताया यात्रा के दौरान शबनम खान जिला योग प्रभारी जिला समन्वयक नोडल अधिकारी ने जिले के 125 ग्रामों में स्नेह यात्रा के दौरान प्रत्येक11 दिनों तक ग्राम वासियों को प्रातः योग प्राणायाम ध्यान करवाया गया l योग से ठीक होने वाली कई बीमारियों से अवगत कराया गया साथ ही योग करके भी बताया गया। नीमच जिले के 125 ग्रामों में स्नेह यात्रा के दौरान प्रातः जल्दी जाकर शबनम खान जिला योग प्रभारी ने गांव में प्रत्येक व्यक्ति बच्चे बूढ़े जवान वृद्ध युवा सभी को योग की शिक्षा दी गई ग्राम वासियों को योग की क्रियाएं जैसे सूक्ष्म व्यायाम गर्दन के व्यायाम, स्कंद संचालन क्रिया, कटी संचालन क्रिया, घुटना संचालन क्रिया, सूर्य नमस्कार के दो चक्र योगासन खड़े होकर किए जाने वाले____त्रियक ताड़ासन, कटी चक्रासन, कुर्सी आसान, पाद हस्तासन, त्रिकोणासन आदि इन आसनों और प्राणायाम को करवाते समय इससे होने वाले लाभ एवं हानि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ।स्नेह यात्रा के दौरान ग्राम वासियों को योग के माध्यम से होने वाली बीमारी जैसे शुगर ,थायराइड, बीपी, हार्ट अटैक, नसों का ब्लॉक होना,घुटनों के दर्द , ऐसी हजारों बीमारी योग से ठीक की जा सकती है सभी बीमारियों के आसान करके शबनम खान जिला योग प्रभारी द्वारा बताए गए। इसके बाद मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की स्नेह यात्रा 11वें दिवस में नीमच विकासखंड के ग्राम धामनिया से प्रारंभ हुई जो सोनियाना ,बामोरा, क्राडिया , हरनावदा ,चीताखेड़ा, अरनिया बोराना, होते हुए हनुमान मंदिर जीरन पहुंची जहां जन संवाद के साथ यात्रा का भव्य समापन हुआ।