नीमच (जयंत प्रजापति)। ट्रेन के आते ही रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ जाती है। हर रोज ऐसी स्थिति बनती है लेकिन इसे सुधारने के लिए ना तो रेलवे ध्यान दे रहा है और ना ही ट्रैफिक पुलिस के पास इस समस्या का कोई इलाज है। रेलवे स्टेशन मार्ग से निकलने वाली संकरी सड़क पर आटो रिक्क्षा सहित अन्य गाड़ियों से ट्रेन आने के बाद स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों की फजिहत हो रही है यहां तुरंत जाम लग जाता है। ऑटो चालकों की मनमानी के कारण आरपीएफ नियमों का सख्ती से पालन नहीं करा पा रही है। यदि जिम्मेदार ध्यान दे तो काफी हद तक राहत मिल सकती है। बेतरतीब पार्किंग यहां जाम लगने का सबसे बड़ा कारण बन गया है।