एक दिव्यांग की मदद से पूरे परिवार को हौसला मिलता है - श्री संदीप रजक

एक दिव्यांग की मदद से पूरे परिवार को हौसला मिलता है - श्री संदीप रजक


आयुक्त निशक्तजन श्री रजक ने नीमच में किया विजन 2020 कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ
नीमच । मध्य प्रदेश के आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक ने रविवार को गोमाबाई नेत्रालय नीमच में आयोजित विजन 2020नेशनल कॉन्फ्रेंस का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । आयुक्त श्री रजक द्वारा अपने उद्बोधन में दिव्यांगता के 21 प्रकार के बारे में विस्तार से बताया गया । उन्होंने   दिव्यांगजनो की मदद करने के लिए विभिन्न राज्यों से आए  चिकित्सगणो से भी अपील की । उन्होंने कहा कि एक दिव्यांग व्यक्ति की मदद से उसके पूरे परिवार को हौसला मिलता है । श्री रजक द्वारा विजन 2020" राईट टू साईट इंडिया "पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए डॉक्टर्स को बधाईयां भी दी इस कांफ्रेंस को विभिन्न राज्यों से आए चिकित्सकों एवं प्रबुद्ध जनों ने भी संबोधित किया।