रक्षाबंधन पर बहनों ने मतदान करने वाली रा‍खी बांधी

रक्षाबंधन पर बहनों ने मतदान करने वाली रा‍खी बांधी



नीमच।विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत स्‍वीप प्‍लान की मतदाता जागरूकता गतिविधियों के आयोजन अंतर्गत श्री गुरूप्रसाद अपर कलेक्‍टर एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्‍वीप तथा श्री वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर, जिला नीमच निर्देशानुसार एवं जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नशा नहीं मतदान जरूर करना भैया की थीम पर आज नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति, नवांकुर संस्‍था द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों द्वारा अपने भाइयों को मतदान करने वाली रा‍खी बांधकर नशा नहीं मतदान करना भैया का संदेश देकर मतदान हेतु जागरूक किया। भाईयों द्वारा अपनी बहनों द्वारा मतदान वाली राखी बांधने पर उनकी प्रसंशा की एवं सभी भाईयों बहनों से इस प्रकार की जन जागरूकता करने की अपील की। आयोजन में संस्‍था के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान एवं अन्‍य सदस्‍यों का विशेष सहयोग रहा।