श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को गूंजे जयकारे

श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को गूंजे जयकारे



तिलस्वॉ।ज़िले के प्रसिद्ध अंतरराज्यीय शिवधाम तिलस्वॉ महादेव में श्रावण माघ के अन्तिम सुखिया  सोमवार पर हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु गण पैदल पैदल तिलस्वॉ नाथ दरबार में पहुंचकर धोक लगाई । वहीं तिलस्वॉ महादेव के पवित्र कुण्ड से दर्जनों क़स्बों से सैकड़ों कांवड़ियों ने कावड भर अपने क़स्बों के मंदिरों में भोले बाबा का  अभिषेक के लिए कांवड़ में जल भरकर ले गए । इससे पूर्व तिलस्वॉ नाथ के दरबार में रात्रि जागरण किया । कांवड़ियों ने पूजा कर मंगला आरती से कांवड़ियों के जत्थे डी जे के भजनों के साथ  नाचते थिरकते अपने अपने क़स्बों के भोले नाथ का अभिषेक करने के लिए कावड् ले गए। 

शिवभक्तो ने भोलेनाथ को भोग लगा कर प्रसादी की , भोले के जयकारो से मंदिर गूंजायमान रहा । द्वितीय श्रावण मास के अन्तिम सोमवार के महात्म्य होने से भगवान भोलेनाथ के पवित्र कुंड में स्नान करके भगवान के  पुष्प - माला , श्रीफल , प्रसाद , घी आदि चढ़ा कर दर्शन पूजा के साथ परिवार के लिए मंगलकामनाएँ ।मुख्य पुजारी आनंद पाराशर  , गिरधर पाराशर ने तिलस्वॉ महादेव के शिवलिंग व प्रतिमा ( शिव पार्वती ) का वैदिक मन्त्रोंचार से पंचामृत से अभिषेक करके बिल्व पत्र पुष्पों से शृंगार व राज आरती की ।

तिलस्वॉ महादेव तपोभूमि होने से यहाँ मनोकामना के लिए की छोटी सी भक्ति, पूजा फलतीं हैं । वहीं पुलिस व्यवस्था का ज़िम्मा कास्या चौकी प्रभारी गिरधरी व दिनेश मीणा के साथ बिजोलिया पुलिस टीम व स्वयं सेवकों द्वारा किया गया । पटवारी, पंचायत सचिव , मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश अहीर , मंदिर ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड , पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।