रक्षाबंधन पर दिलाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ

रक्षाबंधन पर दिलाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ

 


नीमच।विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत स्‍वीप प्‍लान की मतदाता जागरूकता गतिविधियों के आयोजन अंतर्गत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्‍वीप, जिला नीमच निर्देशानुसार एवं जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवीन मतदाताओं को जागरूक करना तथा शत प्रतिशत मतदान करने हेतु रक्षा बंधन के अवसर पर नवांकुर संस्‍था नया जीवन ग्राम प्रचार सेवा समिति द्वारा सगरग्राम में विशेष समुदाय के बीच महिलाओं एवं बालिकाओ के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाकर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया तथा सभी मतदाताओं को बिना किसी संकोच के अपने मतदान का उपयोग करने के लिए समझाया एवं रक्षा बंधन के अवसर पर ग्राम की सभी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्‍हें मतदान करने की शपथ दिलाई।