नीमच। शासकीय उमावि दारु में विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारें अवगत कराते हुए उन्हें जागरुक किया गया। विद्यार्थियों ने मनाव श्रृखला बनाई एवं शपथ पत्र भरवाने के साथ विभिन्न खेलकूद गतिविधियों एवं पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई। खेल गतिविधियों में प्रथम स्थान पर तुषनिका शक्तावत कक्षा 12 वीं, द्वितीय स्थान पर हेमलता कक्षा 12 वीं रही। इस मौके पर विद्यार्थियों को मतदान करने का महत्व के बारे में बताया गया। आयोजन के दौरान प्राचार्य केएम सौलंकी, शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती शाइन सातपुते, श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा, शिक्षक श्री गोपालनाथ योगी, शिक्षक श्री नारायण तेली, श्रीमती बिंदु सुथार उपस्थित थे।