पत्थरों के नीचे दिखी महिला की लाश तो उड़े ग्रामीणों के होश

पत्थरों के नीचे दिखी महिला की लाश तो उड़े ग्रामीणों के होश


नीमच (निप्र)। नीमच। गांव जमुनिया खुर्द में पत्थरों के नीचे 60 वर्षीय महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। मृतक महिला का  नाम मोहन बाई पति कन्हैयालाल निवासी चंपी गांव की है। यह महिला एम एस प्लांट में काम करती थी। कल सुबह 10 बजे वह फैक्ट्री पर काम के लिए घर से टिफिन लेकर निकाली थी। तब से वह घर नहीं लौटी। घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे।इधर कमलेश पिता बगदी राम निवासी जमुनिया खुर्द ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे करीब जब मेरी पत्नी खेत पर जा रही थी तो उसने प्रभुलाल खारोल और बगदीराम के खेत के बीच में देखा कि एक महिला के पैर पत्थरों के नीचे नजर आ रहे हैं।  हमने लोगों को सूचना दी। सूचना पर गांव वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची। तलाश करने पर पाया गया की लाश मोहन बाई की है। महिला की लाश को ट्रैक्टर द्वारा जिला अस्पताल लाया गया है। नीमच सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।