मध्य प्रदेश बैडमिंटन लीग के फाइनल में पहुंचे नीमच के अंगद मुच्छाल

मध्य प्रदेश बैडमिंटन लीग के फाइनल में पहुंचे नीमच के अंगद मुच्छाल



 नीमच   ।   मध्य प्रदेश बैडमिंटन लीग जोकि भोपाल में दिनांक 23 अगस्त से आयोजित की जा रही है उसमें 17 वर्ष ग्रुप में नीमच के अंगद  फाइनल में पहुंचे फाइनल मुकाबला कल दिनांक 27  अगस्त को होगा फाइनल में पहुंचने पर नीमच के सभी खिलाड़ियों ने एवं नीमच जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी यो ने बधाई दी यह जानकारी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव दीपक श्रीवास्तव दी उन्होंने बताया है की दिनांक 23 अगस्त को स्कूल जिला प्रतियोगिता थी क्योंकि अंगद को मध्य प्रदेशलीग खेलने जाना था अतः इस प्रतियोगिता में उपस्थित नहीं होने की वजह से स्कूल  जिला टीम मे  स्टैंड बाय मे रखा जबकि मध्य प्रदेश सिलेक्टेड प्लेयर को  वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जाना चाहिए हर स्टेट में यह सुविधा उपलब्ध है अगर उज्जैन संभाग में नीमच जिले की ओर से अंगद को खेलने दिया जाए तो नीमच से एक प्लेयर और   राज्य की तरफ से स्कूल नेशनल में पार्टिसिपेट कर सकता है।