उमराव सिंह गुर्जर मित्र मंडल विजय टाकीज़ चौराहे पर करेगा कमल नाथ जी का भव्य स्वागत

उमराव सिंह गुर्जर मित्र मंडल विजय टाकीज़ चौराहे पर करेगा कमल नाथ जी का भव्य स्वागत


नीमच। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष  श्री कमलनाथ  का 1 सितंबर 23 को नीमच आगमन पर विजय टाकीज़ चौराहे पर भव्य स्वागत किया जाएगा । ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष मोनू लोक्स ने सभी कांग्रेस साथियो ,आमजन से स्वागत कार्यक्रम में समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया ।