अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मासूम साकीब मसूदी घायल

अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मासूम साकीब मसूदी घायल

 


पेट में गंभीर चोट होने के चलते उदयपुर रेफर

 नीमच।बुधवार 30 अगस्त की दोपहर करीब 12.30 बजे के लगभग पूर्व पार्षद हाजी साबिर मसूदी का 5 वर्षीय पुत्र साकीब मसूदी अपने पड़ोस में रहने वाले मित्र के साथ बाजार में घण्टाघर स्थित चौराहे पर फुलमाला लेने पहूंचा था जहॉं तेज गति से आ रहे दो सवारी एक अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपर्वूक वाहन चलाते हुए मासूम को अपनी चपेट मे ले लिया जिससे उसके पेट में गंभीर चोटें आई जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उसे तुरन्त उदयपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जहॉं आईसीयू वार्ड उपाचरत् है। उपरोक्त जानकारी देतमे हुए समाजसेवी हाजी साबिर मसूदी ने बताया कि बुधवार को वे दोपहर 

गांधी भवन में कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक में मौजूद थे जहॉ उनको मोबाईल पर सूचना मिली की उनके 5 वर्षीय पुत्र साकीब मसूदी को कोई अज्ञात वाहन चालक घण्टाघर क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार कर भाग गया। दुर्घटना के दौरान साकीब के साथ उसका एक दोस्त भी साथ था। घटना स्थल पर लोगों ने साकीब को पहचान कर पूर्व पार्षद साबिर मसूदी के घर पर भी सूचना दी। जहां से परिजन तत्काल मौके पर पहूंचे और घायल साकीब को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान नीमच में सीटी स्केन करवाया गया जहां बताया गया कि पेट मे गभीर चोट होने के कारण यहां उच्च स्तरीय चिकित्सकों की कमी का अभाव है ऐसी स्थिति में साकीब को उदयपुर ले जाने की सलाह दी गई। घटना की सूचना पूर्व पार्षद हाजी साबिर मसूदी ने तत्काल जिला कलेक्टर दिनेश जैन को दी जिस पर उन्होंने घटना पर अफसोस जताते हुए तुरन्त एम्बुलेन्स से उदयपुर रेफर करवाने की व्यवस्था की। हाजी साबिर मसूदी के अनुसार साकीब उदयपुर हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड उपचारत् है। बताया गया कि घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता तरूण बाहेती, उमरावसिंह गुर्जर, मोनू लोक्स, बंबली तंवर, राकेश अहीर, योगेश प्रजापति, पूर्व पार्षद इकबाल कुरैशी, इकराम कुरैशी, भूरा जावरिया, मोहम्मद आमीन चंदीजा आदि तुरन्त जिला चिकित्सालय पहूंचे जिन्होंने मौजूद चिकित्सकों से उचित उपचार के विषय पर चर्चा भी की। किन्तु पेट मे गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सकों के मुताबिक उदयपुर रेफर करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर सभी मौजूद कांग्रेसजनों ने मसूदी को आश्वस्त किया था कि उदयपुर मे किसी भी काम की आवश्यकता हो तो सूचना करना। इधर इस घटना के सम्बंध में जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस पूछताछ कक्ष पर भी जानकारी दी गई थी।