कम बारिश व लंबी खेंच के चलते मूंगफली व सोयाबीन फसल को नुकसान

कम बारिश व लंबी खेंच के चलते मूंगफली व सोयाबीन फसल को नुकसान


क्षेत्र का अन्नदाता परेशान है --  शंकरलाल धाकड़ नेता कांग्रेस

सिंगोली । कांग्रेस उपभोक्ता सरंक्षण प्रकोष्ठ के सिंगोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरलाल धाकड़ फुसरिया ने कहा कि अन्नदाता किसानों को जीवन भर विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।कभी बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि तो कभी सूखे की मार झेलना पड़ती है।

आज जिले में ऐसी ही स्थिति में खरीफ की प्रमुख सोयाबीन फसल सहित अन्य सभी फसले पूरी तरह से नष्ट होने के कगार पर खड़ी है।बारिश की लंबी खेंच से कम अवधि वाली ओर अन्य फसलों का औसत उत्पादन बहुत ही कम होने की प्रबल सम्भावना बढ़ गई है।इस सम्बंध में श्री धाकड़  शासन से माग कर रहे है तत्काल सूखे की स्थिति का अवलोकन कर किसानों को उचित राहत प्रदान करने का अनुरोध किया है।श्री धाकड़ ने कहा कि जिले में कम वर्षा होने से किसानों की खरीफ फसलों को भारी क्षति पहुंची है।ऐसी कम वर्षा जैसी परिस्थिति में किसानों को रबी की फसलों की बुआई करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।श्री धाकड़ ने कहा कि वर्तमान समय में औसत वर्षा से बहुत कम बारिश होने से किसानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ भी तत्काल प्रभाव से मिलना चाहिए ताकि किसानों को खरीफ फसलों की लागत राशी  की भरपाई हो सके।