नीमच । अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन श्रावक श्रीसंघ के आचार्य श्री रामलालजी महाराज साहेब की पावन निश्रा में नीमच में चातुर्मासिक आराधना जोर-शोर से हो रही है, इसी तारतम्य में मदनलाल सुजानमलजी ऑचलिया परिवार की बहुरानी सौभाग्यवती सुनीता विमल ऑचलिया (विमल क्लाथ कम्पनी) ने 30 उपवास (मासक्षमण) की तपश्चर्या निर्विघ्न पूरी की, आज 29 अगस्त को आचार्यश्री से प्रत्यखान लेने के उपरांत पारणा होगा । इस अवसर समाजजन द्वारा तपस्वी के उग्रतप की अनुमोदना की जावेगी ।