तिलस्वां महादेव मंदिर पुजारी, विद्वान पंडितों, मंदिर ट्रस्टियो , शिव भक्तों के बिच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र कुण्ड में हिमाद्री पूजन, देवऋषि तर्पण पूर्वजो को तर्पण, क्षमा याचना के साथ सभी नदियों, पर्वतों, पुष्पों, जल व अखंड भारत के लिए आदी का आह्वान , तर्पण ओर विसर्जन किया गया ।
आचार्य छीतर गोंड जोलास के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हेमाद्री स्नान किए।
पंच गव्य स्नान, जो, तल्ली,हल्दी, गाय गोबर, गव मूत्र , पिलीं मिट्टी, भस्म इत्यादि से पवित्र कुंड में स्नान किए एवं तर्पण के पश्चात यथाशक्ति दानपुण्य का संकल्प लिया ।
तत पश्चात् यज्ञ शाला में महंत रमेश पाराशर के प्रतिनिधि मुख्य पुजारी घनश्याम पाराशर द्वारा हवन कुंड में सप्त ऋषि, नवग्रह, रूद्र देव , देवी गायत्री, व महालक्ष्मी के मन्त्रों के साथ आहुतियां दी गई। इस मौके पर सभी देशवासियों ने पुजारी घनश्याम पाराशर को जनेऊ धारण करवाई। हवन कुंड आहुतियां के बाद शिव भक्तों द्वारा पंडीतो को दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया।
साथ ही मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर, ट्रस्ट सचिव मांगी लाल धाकड़, मुख्य पुजारी गिरधर पाराशर, पुजारी विशाल पाराशर, पंडीत नंद लाल शर्मा रेसुंदा,पंडीत मनीष व्यास, ओम शर्मा छोटी बिजौलिया, गणेश शर्मा, राकेश शर्मा, पुष्कर शर्मा, ऊकार धाकड़, रामलाल धाकड़, मुकेश व्यास, मुख्य पुजारी पूर्णा शंकर पाराशर , उमेश पाराशर, आशीष गोंड बद्री लाल गुर्जर आदि लोग उपस्थित थे।