चालिया महोत्सव का आयोजन की धूम

चालिया महोत्सव का आयोजन की धूम

 


नीमच शहर की सबसे अग्रणीय संस्था. विश्व सिंधी सेवा संगम एवं पूज्य श्री बेहराना मंडली,नीमच द्वारा 16 जुलाई 2023 को विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल साईं मंदिर से चालिया महोत्सव का आयोजन की शुरुआत की गई।  झूलेलाल साई के समक्ष आरती,अरदास पलव कर झूलन साई का 40 दिन घर -घर बेहराना का आयोजन कर  आने वाली पीढ़ी को हमारी सिंधी संस्कृति और सिंधी समाज के सभी सदस्यों को चालिये साहिब के महत्व का संदेश विस्तृत करने के उदयेश से  संस्था ने यह आयोजन प्राम्भ किया। 


24 अगस्त को (40वें) दिन पे उसी श्री झूलेलाल साई मंदिर में श्री झूलेलाल साई  का अभिषेक, आरती,अरदास और पलव कर सारे विश्व का कल्याण और मंगल कामना करते हुए  समारोह की शुरुआत की गई । शाम को श्री झूलेलाल साईं का विशाल बहराने एवं लंगर प्रशादी का सभी सिंधी भाइयो और बहनो  के लिए आयोजन रखा गया है। जिसके आयोजक विश्व सिंधी सेवा संगम एवं श्री झूलेलाल बेहराना समिति,नीमच है।