नीमच। लायंस क्लब का शपथ-ग्रहण समारोह 27 अगस्त को शाम 7.30 बजे लायन डेन नीमच में होने जा रहा है। जिसमें सत्र 2023-24 की नवीनी पदाधिकारियों एवं संचालक मंडल का स्थापना समारोह में मुख्य वक्ता श्री डॉ. राजेंद्र वसैया जी (कार्डियक सर्जन अहमदाबाद) एवं मुख्य अतिथि श्री दिलिपसिंह परिहार ( विधायक, विधानसभा क्षेत्र नीमच), विशिष्ठ अतिथि श्रीमती स्वाती-गौरवजी चौपड़ा, (अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नीमच), लायन डॉ. रमेशजी दक (मेम्बरशीप चेयरपर्सन), लायन श्री दिलीपजी तोषनीवाल ( मल्टीपल काउन्सिल सेक्रेटरी पूर्व प्रांतपाल एवं शपथ अधिकारी) रहेंगे। यह जानकारी लायन क्लब अध्यक्ष सुनील शर्मा, सचिव शैलेद्र पोरवाल, कोषाध्यक्ष लायन राजेंद्र गर्ग द्वारा दी गई।