ओलम्पियाड परीक्षा 25 अगस्‍त को

ओलम्पियाड परीक्षा 25 अगस्‍त को


जिले के 907 विद्यालयों के 10 हजार से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा
नीमच । राज्‍य शिक्षा केंद्र व्‍दारा आयोजित परीक्षा 2023-24 के प्रथम चरण का आयोजन 25 अगस्‍त 2023 को जिले के प्रत्‍येक जन शिक्षा केंद्र मुख्‍यालय पर आयोजित होने जा रहा है। जिले में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जहां पर प्रत्‍येक जनशिक्षा केंद्र के विद्यार्थी जो नामांकन के आधार पर शालाओं के व्‍दारा पूर्व में ओलंपियाड परीक्षा हेतु पंजीकृत किए गए है। परीक्षा देंगे। जनपद शिक्षा केंद्र जावद अंतर्गत 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जहां पर 325 विद्यालयों से 3852 विद्यार्थी मनासा जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जहां पर 335  विद्यालयों से 4106 विद्यार्थी एवं नीमच जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जहां पर 247 विद्यालयों से 2888 विद्यार्थी ओलंपियाड परीक्षा देंगे। इस प्रकार जिले में कुल 907 विद्यालयों से 10846 पंजीकृत विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेगें।