किन्नर के प्यार में बाइक लिफ्टर बना और चुराने लगा गाड़ियां

किन्नर के प्यार में बाइक लिफ्टर बना और चुराने लगा गाड़ियां

महाराजगंज। यहां क्राइम ब्रांच ने बाइक लिफ्टरों की एक गैंग एक खुलासा किया है। इसमें पता चला है कि इस गिरोह का एक सदस्य किन्नर के प्यार में बाइक लिफ्टर बना तो दूसरे महंगे शौक और अय्याशी के चक्कर में बाइक चोरी करने लगे। तीसरा आरोपी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।

  महाराजगंज जनपद की क्राइम ब्रांच ने बाइक चोरों के एक गिरोह का खुलासा कर चोरी की आठ मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस ने तीन अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली थाने में एडिशनल एसपी अशीष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की आठ मोटरसाइकिलों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
  इस घटना का मास्टर माइंड अमन मिश्रा घूघली थाना छेत्र के बरवा चमैंनिया गाव का रहने वाला जबकि दूसरा बाइक चोर शिवा दुबे घूघली थाना छेत्र के बरगदवा माधोपुर का ही निवासी है जबकि तीसरा जितेंद गिरी कोतवाली थाना छेत्र के लखिमा थारुवा का निवासी है। ये बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की बाइक टारगेट कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
  अमन मिश्रा ने बिहार बार्डर स्थित सेवरही के एक किन्नर के प्यार में पागल होकर चोरी की राह पकड़ ली थी। जांच में यह भी पता चला है कि तीनों अभियुक्त रईस घर की बिगड़ैल औलाद हैं। पकड़े गए तीन अभियुक्तों में एक जितेंद गिरी के विरुद्ध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महंगे शौक पूरा करने के लिए अच्छे घर के लड़के बाइक चोरी की घटना में संलिप्त थे।