भोपाल। भारतीय सेना में अग्निवीरों का बौद्धिक कौशल और तनाव झेलने की क्षमता जांचने के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण फिलहाल अटक गया है। सॉफ्टवेयर में अड़चन के कारण इस बार यह परीक्षण नहीं हो सकेगा। शारीरिक परीक्षा के बाद यह परीक्षण होना था, लेकिन सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी के चलते अभी यह परीक्षण संभव नहीं है। अगर तकनीकी खामी दूर हो गई तो ट्रेनिंग पर भेजने से पहले या फिर अगली बार ही यह परीक्षण होगा। अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा शिवपुरी के फिजीकल कॉलेज के मैदान पर होने जा रही है। शारीरिक परीक्षा शुरू होने में सिर्फ एक दिन ही बचा है। तीन फरवरी को रात 12 बजे अभ्यर्थियों को मैदान पर पहुंचना होगा। चार फरवरी रात 12.15 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा। इसके बाद रात दो बजे से दौड़ होगी, फिर शारीरिक परीक्षा के अगले चरण होंगे। रक्षा मनोवैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान द्वारा इस बार दौड़ के तुरंत बाद ही अभ्यर्थियों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया जाना था। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि शारीरिक परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले दिन सागर के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। इस बार जो मनोवैज्ञानिक परीक्षण होना था, वह सॉफ्टवेयर की अड़चन के चलते नहीं हो पाएगा।
15 मिनट में देना था जवाब
इसके लिए बाकायदा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया था, जिसकी लिंक अभ्यर्थियों के मोबाइल पर भेजी जाती और 15 मिनट की अवधि में प्रश्नों के जवाब अभ्यर्थियों को देने थे। इसका ट्रायल भी हुआ था, संभावना थी कि इस बार ही यह परीक्षण होगा, लेकिन परीक्षा से ठीक पहले सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामियों के चलते फिलहाल इस परीक्षण को इस बार नहीं किया जाएगा। शारीरिक परीक्षा में पहले 1600 मीटर दौड़, फिर चिन अप, पुश-अप, लंबी कूद, जिग-जैग चरण होंगे। पहले दिन सागर के अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी।