मनासा। (मंगल गोस्वामी) कमांडो क्रिकेट क्लब रानिया कुआ मनासा मे मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मनासा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनिरूद्घ माधव मारू साथ नगर परिषद मनासा के वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर , दीपक शर्मा ,विकास कछावा, राहुल द्विवेदी एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।