भोपाल । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा जनवरी सत्र 2024 में संचालित लगभग 275 से भी अधिक अकादमिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन 31 जनवरी तक होंगे। इसके अतिरिक्त पुन: पंजीकरण की भी तिथि 31 जनवरी तक रखी गई है। प्रवेश प्रक्रिया पूर्णत: आनलाइन माध्यम से रखी गई हैं,जिससे इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश शुल्क का भुगतान भी डिजिटल माध्यम से किया जा सकता है।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. बिनी टॉम्स ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जनवरी सत्र से स्नातक स्तर के 19 पाठ्यक्रमों को चार वर्षीय फ्रेमवर्क के अंतर्गत प्रारंभ किया है, जिसमें बैचलर्स आफ़ आट्र्स एवं साइंस को मल्टीडिस्प्लीनरी रखा गया है। शेष 17 पाठ्यकर्मो को बीकाम एवं बीए मेजर के रूप में विकसित किया जा रहा है। बीए मेजर स्तर पर सभी मुख्य विषय जैसे अर्थशास्त्र, इतिहास ,मनोविज्ञान, लोक प्रशासन ,समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र ,अंग्रेजी ,हिंदी, उर्दू ,संस्कृत,दर्शन उपलब्ध रहेंगे। विज्ञान विधा में बायो केमेस्ट्री एवं एंथ्रोपोलाजी और कामर्स में भी मेजर डिग्री संचालित की जाएगी। क्षेत्रीय निदेशक टाम्स ने यह भी बताया की परास्नातक स्तर पर पांच नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए है। इसमें चार पाठ्यक्रम विज्ञान के हैं, जिसमें जूलाजी, एंथ्रोपोलाजी, एनालिटिकल केमिस्ट्री एवं बायो केमिस्ट्री में एमएससी और पापुलेशन एंड फैमिली हेल्थ स्टडी में एमए जनवरी सत्र 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है ।
पीजी डिप्लोमा में 65 पाठ्यक्रम उपलब्ध
वहीं इग्नू के उप निदेशक डा. अंशुमान उपाध्याय ने बताया कि परास्नातक स्तर पर 59 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें ज्योतिष, संस्कृत, उर्दू, फ्रेंच,विज्ञान, पत्रकारिता, जेंडर-स्टडी, ग्रामीण विकास, मनोविज्ञान, परामर्श, हिन्दी में व्यावसायिक लेखन, नविनीकरण उर्जा एवं पर्यावरण, अरबी, रूसी भाषा तथा अन्य विषय शामिल हैं। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा स्तर पर 65 पाठ्यक्रम एवं पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट स्तर पर 14 पाठ्यक्रम, डिप्लोमा स्तर पर 27 और छह माह के 79 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम जुलाई सत्र में उपलब्ध होगें। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र भोपाल की प्राथमिकता रहेगी कि महाविद्यालय एवं उच्च शैक्षणिक संसथाओं में अध्यनरत विद्यार्थिओं तक इग्नू के पाठ्यक्रमों एवं ड्यूल डिग्री करने के लाभ की जानकारी को पहुंचाया जाए।जिससे इग्नू के पाठ्यक्रमों के माध्यम से युवाओं एवं अन्य शिक्षार्थियों का कौशल-विकास तथा ज्ञान संवर्धन के माध्यम से उनकी रोजगारपरकता बढ़ सके। प्रवेश से संबंधित किसी भी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।