10 जनवरी को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन

10 जनवरी को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन

 


नीमच ।10 जनवरी बुधवार को शाम 6:00 से राष्ट्रीय संत पंडित मिथिलेश जी नगर के मुखारविंद से संगीतमय भव्य सुंदरकांड का आयोजन फुटकर व्यापारी संघ सब्जी मंडी नीमच के नेतृत्व में रखा गया है आप सभी धर्म प्रेमी में जनता से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनावे।