जीएसटी की मार:सालाना 20 लाख से ज्यादा कमाने वाले अतिथि विद्वान, कवियों पर 18% जीएसटी भी लगेगा

जीएसटी की मार:सालाना 20 लाख से ज्यादा कमाने वाले अतिथि विद्वान, कवियों पर 18% जीएसटी भी लगेगा


 जीएसटी की मार:सालाना 20 लाख से ज्यादा कमाने वाले अतिथि विद्वान, कवियों पर 18% जीएसटी भी लगेगा


नई दिल्ली। अतिथि शिक्षक, अतिथि विद्वान और दूसरे कार्यक्रमों में आने वाले लाइफ स्टाइल गुरु और कवि, जो सालाना 20 लाख रु. से ज्यादा कमाते हैं, उन्हें अब इनकम टैक्स के अलावा 18% जीएसटी भी देना होगा। पहले जीएसटी नहीं लगता था। इसके अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से शोधित पानी अब प्यूरीफाइड वाॅटर की श्रेणी से बाहर रहेगा।इसपर 18% जीएसटी हटा लिया गया है। जीएसटी के केंद्रीय बोर्ड ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम ने एक ताजा स्पष्टीकरण में यह बात कही है। इस स्पष्टीकरण से बिल्डिंग निर्माण की लागत में कमी आएगी। क्योंकि, बिना मिरर पॉलिश वाले नेपा स्टोन पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया है।बिना बैटरी के बेचे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहन भी सस्ते होंगे। इन पर जीएसटी 28% से घटाकर केवल 5% कर दिया है। बैटरी के साथ बेचे जाने वाले वाहनों पर पहले भी 5% ही जीएसटी लग रहा था। अब भी इतना ही लगेगा। सरकार ने बैटरी और बिना बैटरी के साथ वाहन खरीदना खरीदार की मर्जी पर छोड़ दिया है।
कर्मचारियों के लिए किराए के वाहनों पर 5 प्रतिशत की छूट
कंपनियों द्वारा कर्मचारियों क टूर के लिए एक बार किराए पर लिए वाहनों पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म (आरसीएम) के तहत लगने वाले 5% जीएसटी में छूट दी गई है। हालांकि कर्मचारियों को लाने और छोड़ने के लिए अनुबंधित किए जाने वाले अनुबंधित वाहनों पर पहले की तरह 5% जीएसटी लगता रहेगा। हालांकि अब नॉन एसी बसों को अनुबंधित करने पर कंपनियों को 5% जीएसटी देना होगा।