नीमच।मोहर्रम माह के दस दिनी शहादत पर्व के अंतर्गत विभिन्न आयोजन जारी है। इसी कड़ी के अंतर्गत शहर में झंडे- अलम छड़ी का जूलुस निकाला गया था। उसके बाद मेहंदी का जुलूस गुरुवार देर शाम को अखाड़ों के साथ निकाला गया। जो अपने मुकाम बड़ी मंडी से उठकर तिलक मार्ग, कमल चौक,नया बाजार,पटेल चाल,टैगोर मार्ग,फोर जीरो,पुस्तक बाजार,घंटा घर होते हुए पूनाह वहीं समाप्त हुआ। पर उक्त जानकारी देते हुए जाकिर भाई बताया की मोहर्रम के चांद की 7 तारीख को पैगम्बर मोहम्मद सा.(स.) के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मेहंदी का जुलूस उत्साह के साथ शाम को निकाला गया। जगह-जगह छबील लगाकर दूध-शर्बत व साफा बांधकर स्वागत- सत्कार किया जा रहा है। वहीं पटेल प्लाजा के सामने हजरत इमली वाले बाबा की दरगाह पर पानी,शरबत पिलाकर दरगाह कमेटी द्वारा इस्तकबाल किया गया ।