पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल योजना पखवाड़ा केंम्प की जानकारी के अभाव में ग्रामीणों में रोष

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल योजना पखवाड़ा केंम्प की जानकारी के अभाव में ग्रामीणों में रोष



 बिजौलिया ( घनश्याम पाराशर )।राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव जयपुर के निर्देशानुसार अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल योजना पखवाड़ा के तहत पंचायत समिति बिजौलिया की ग्राम पंचायत तिलस्वॉ में उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में प्रथम शिविर आयोजित हुआ ।

ग्राम पंचायत तिलस्वॉ के सचिव छुट्टन शर्मा  ने बताया कि तिलस्वॉ ग्राम पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौर की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ ।

गिरदावर संजय पाराशर ने बताया की आयोजित कैम्प में रजिस्ट्री का नामांतरण होकर हाथो निणिर्त होकर छः खातेदारों के मध्य 0.8094 हैक्टीयर भूमि का बँटवारा मौक़े पर किया । जिससे सह खातेदारों ने बँटवारा से ख़ुशी ज़ाहिर की ।केम्पो को आमजन के लिए उपयोगी बताते हुए सरकार का धन्यवाद किया । 

वहीं शिविर का स्थानीय ग्रामीणों में जानकारी के अभाव में ग्रामीणों कार्य लेकर नहीं पहुँचे सके।उपखंड अधिकारी राठौड़ ने बताया कि आगामी कैम्प मंगलवार को थडोड़ा,नयानगर आयोजित  होगा ।

जिसमें उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, तहसीलदार ललित डीडवानिया,विकास अधिकारी अशेष शर्मा , उप प्रधान कैलाश धाकड़, रामेश्वर बैरवा , गिरदावर संजय पाराशर , प्रशासक कैलाश रेगर, गिरदावर चैन सिंह पूरावत , डॉ बुद्धि प्रकाश , डॉ राजेश धाकड़, डॉ गोपाल लाल धाकड़,पटवारी दीपक धाकड़, पटवारी ममता पंकज ,मदन धाकड़ ,सचिव छुट्टन शर्मा ,ओम प्रकाश धाकड़,अनिल धाकड़ आदि लोग उपस्थित थे ।