सिंगोली ( निरंजन शर्मा)। ग्राम झांतला की होनहार बिटिया कुमारी शिल्पा पिता मदन लाल धाकड़ का एमबीबीएस डॉक्टर में चयन होने पर ग्राम में अपार खुशी की लहर फैल चुकी है। और बधाई देने वालों का ताता सा लग चुका है। किसान पुत्री कुमारी शिल्पा धाकड़ शुरू से ही पढ़ाई में फर्स्ट डिवीजन व मेरिट में आती रही है। इसी की बदौलत उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा से हाई सेकेंडरी तक की शिक्षा ग्राम झांतला के सरकारी स्कूल में प्राप्त कर आगे की पढ़ाई मेडिकल लाइन को चुना व डॉक्टर बनने की उनके मार्गदर्शक,गुरुजनों, वह अभिभावकों की इच्छा को पूरी कर एमबीबीएस कोर्स पूरा कर कुमारी बिटिया का डॉक्टर में चयन होने पर परिवार के माता-पिता अभिभावकों ग्राम वासियों व गुरुजनों में अपार हर्ष देखा गया है। अगर कुछ करने व बनने का जज्बा व पक्का इरादा मन में हो तो निश्चित ही उसे सफलता मिलती है। ऐसा ही कर दिखाया कुमारी शिल्पा धाकड़ ने जो एक किसान की पुत्री होकर ग्राम में पहली महिला डॉक्टर बनी है।
कुमारी शिल्पा धाकड़ का डॉक्टर बनने पर सरकारी स्कूल के प्रति लोगों की धारणा को बदलकर रख दिया है। प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती है। महज उन्हें एक प्लेटफार्म व अच्छे शिक्षक व कारीगर की आवश्यकता होती है। जो उसे तरासकर मूर्ति का रूप दे सकता है।
ऐसा ही कुछ कुमारी शिल्पा के साथ हुआ है। जो साधारण परिवार में गांव की छात्रा होकर सरकारी स्कूल में पड़कर सीमित साधनों के चलते इतने बड़े पद को प्राप्त किया है। ग्राम वासियों द्वारा कुमारी शिल्पा धाकड़ के उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है। जिसकी वजह से उनके माता-पिता गांव क्षेत्र स्कूल , जिले,का नाम रोशन हुआ है। व उनके माता-पिता को भी धन्यवाद दे रहे हैं।