स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन ने श्री मादलिया का किया सम्मान*

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन ने श्री मादलिया का किया सम्मान*

 


नीमच ।स्वामी विवेकानंद जयंती को  युवा दिवस के रूप में मनाया। दीनदयाल वाटिका न्यू इंदिरा नगर नीमच में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के बैनर तले जयंती मनाई गई ।सर्वप्रथम विवेकानंद जी की तस्वीर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा  राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया पूर्व पार्षद श्रीमती ललिता मंडवारिया  पोरवाल समाज कोषाध्यक्ष राजेश मुजावरिया देवेंद्र रतनावत समाजसेवी गौरव पोरवालद्वारा चित्र पर मालिया अर्पण कर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी नन्हे मुन्ने बच्चे एवं समाज जनों को स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने कहा कि विवेकानंद जी ने विदेश में जाकर भारत का नाम रोशन किया एक नारा दिया था जूडो जोड़ो और आगे बढ़ो जब तक अपने मिशन में हम सफल न हो जाए रुकने का नाम मत लेना कार्यक्रम को राजेश मुजावदिया  गोरव पोरवाल देवेंद्र रतनावत ने भी संबोधित किया ।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देशन अनुसार युवा दिवस पर युवा का सम्मान भी आयोजित किया गया।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा इस अवसर पर युवा विनोद  मादलिया पीएचसी का साल श्रीपाल उड़ाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर आदित्य डबकरा धमेंद्र पोरवाल  सहित अनेक समाजजन एवं छोटे बच्चे उपस्थित थे।