नीमच । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा आयुष्मान कार्ड, समग्र आई.डी. कार्ड एवं आधार कार्ड हेतु विशेष शिविर का आयोजन सम्पन्न ।म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्थित ए.डी.आर सेन्टर भवन नीमच में आयुष्मान कार्ड, समग्र आई.डी.कार्ड एवं आधर कार्ड हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में प्रातः 10ः30 बजे से प्रांरभ होकर सांय 05ः00 बजे तक चला उक्त शिविर में सर्वप्रथम माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय/ अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सुशंात हुद्दार द्वारा शिविर का उद्धाटन किया गया इस अवसर पर श्री अजय कुमार टेलर विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) नीमच, श्री विजय कुमार सोनकर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच उपस्थित रहे। 20 फरवरी 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा आयुष्मान कार्ड, समग्र आई.डी. कार्ड एवं आधार कार्ड हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आधार कार्ड 53 ,समग्रआई.डी. कार्ड 52, एवं आयुष्मान कार्ड 40 बनवाये गये। शिविर में जिला न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं आमजन ने बड़-चड कर भाग लिया एवं सेवा का अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से श्री दिपक उपाध्याय,एवं को-ओर्डिनेटर आयुष्मान भारत निरामया योजना कर्मचारी श्री पुष्पेन्द्र कछावा आयुष्मान मित्र, सी.एस.सी. अर्जुन राठौर, एवं नगरपालिका नीमच से मो. सोहेल, स्थायी कर्मी, श्री गोविन्द्र व्यास, कम्पयुटर आपरेटर, श्री जब्बार हुसैन कम्पयुटर ओपरेटर,श्री रोबिन सिंह एवं पैरालीगल वॉलंटियर्स श्री राकेश सिंह परिहार एव आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।