नीमच।एन सी सी इंदौर ग्रुप कमांडर यह ब्रिगेडियर सौरभ जैन ने नीमच यूनिट का निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर सौरभ जैन सोमवार शाम को नीमच आए ।मंगलवार सुबह कनावटी स्थिति 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एन सी सी का निरिक्षण किया।गार्ड ऑफ ओनर के पश्चात यूनिट के लेआउट का निरीक्षण किया ,कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान ने यूनिट की वार्षिक गतिविधियों से ग्रुप कमांडर को अवगत कराया ।फिर युनिट के ए एन ओ से चर्चा करने के पश्चात शासकीय पीजी कॉलेज नीमच का विजिट किया वहां एनसीसी कार्यालय का निरिक्षण कर प्राचार्य से चर्चा की फिर स्प्रिंगवुड स्कूल नीमच में कैडेट्स से चर्चा करने के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेट्स को सम्मानित करने के बाद सी आर पी एफ के डी आई जी ब्रिगेडियर अनमोल सुद वी एस एम से मुलाकात की और रतलाम के लिए प्रस्थान किया।