मैरिंगो सिम्स अस्पताल, अहमदाबाद एवं इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (IMA), नीमच ने साथ मिलकर नीमच में CME का किया आयोजन

मैरिंगो सिम्स अस्पताल, अहमदाबाद एवं इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (IMA), नीमच ने साथ मिलकर नीमच में CME का किया आयोजन

  


नीमच। मैरिंगो सिम्स अस्पताल, अहमदाबाद और  IMA नीमच ने संयुक्त रूप से नीमच में CME का आयोजन किया जिसमें 80 से अधिक डॉक्टरोंने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस मेडिकल एज्युकेशनल इवेंट को सफल बनाया |  मैरिंगो सिम्स अस्पताल, अहमदाबाद के डॉ वाय सी शाह - न्यूरो एवं स्पाईन सर्जन, डॉ अजय कुमार जैन - फेफड़े के रोगो एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, डॉ राजीव कुमार बंसल - गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजीस्ट, लीवर स्पेश्यलीस्ट और एंडोस्कोपिस्ट, डॉ नरेंद्र बारड - कंसलटेंट न्यूरोलॉजिस्ट , डॉ कौमिल पटेल - कंसल्टेंट हेमेटोलॉजीस्ट, हेमेटो-ऑन्कोलॉजिस्ट और BMT फिजिशियन द्वारा विविध विषयो पर जानकारीपूर्ण विशेष व्याख्यायन दिए गए | मेडिकल जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, मैरिंगो सिम्स अस्पताल, अहमदाबाद डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के लिए में CME (Continue Medical Education) सत्र नियमित  आयोजित करता है  ।

मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद के वरिष्ठ विशेषज्ञों  डॉ वाय सी शाह, डॉ अजय कुमार जैन, डॉ राजीव कुमार बंसल, डॉ नरेंद्र बारड, डॉ कौमिल पटेल द्वारा चोरडिया हॉस्पिटल, निमच में  ओ. पी. डी.  का भी आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्यामें निमचके  लोगोने हिस्सा लिया  |


.