हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रैली अयोजित

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रैली अयोजित


नीमच।म.प्र. जन अभियान परिषद जिला नीमच द्वारा विकासखण्‍ड मनासा में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 77वे स्वतंत्रता दिवस के संदर्भ में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक समस्त भारत वर्ष में भारतवासियो द्वारा अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के उद्देश्य से आगामी दिवसों विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा| संपूर्ण भारत वर्ष में हर व्यक्ति,हर परिवार अपने घर पर अपने देश की आन, बान, शान और गर्व का प्रतीक तिरंगा लहराएगा जो कि प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत ही गौरव का क्षण होगा| हम सबसे पहले  अपने घर से शुरुआत करते हुए अपने मोहल्ले,क्षेत्र गांव, जिले और आसपास के सभी क्षेत्रों में जहां जहां तक हम पहुंच सकते हैं,लोगों को घर-घर तिरंगा अभियान के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें ध्वजारोहण और ध्वज अवरोहण की जानकारी व प्रोटोकॉल समझाते हुए उनका सहयोग करें ताकि 15 अगस्त 2023 को पूरे देश के हर एक घर पर तिरंगा बड़ी आन, बान, शान और गौरव के साथ लहराए| जन अभियान परिषद के सभी प्रस्‍फुटन, नवांकुर, सामाजिक संस्‍थाऐं, सीएमसीएलडीपी स्‍टूडेंटस इस मुहिम पर कार्य करेंगे ताकि हम अपने क्षेत्र के सभी लोगों को इस हेतु जागरूक कर तैयार कर सके साथ आम जन से निवेदन है वे स्वयं व अपने अन्य साथियों को भी इस के लिए प्रेरित करें कि वह भी इस अभियान में अपना योगदान दें|