चयनित शिक्षकों ने सिर मुंडाकर किया विरोध दर्ज

चयनित शिक्षकों ने सिर मुंडाकर किया विरोध दर्ज

  

-प्राथमिक शिक्षक भर्ती -2020 उत्तीर्ण संघ लंबे समय से कर रहा है चयन की मांग

भोपाल । 2020 में अयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने पर चयनित अभ्यार्थियों सिर मुंडाकर प्रदर्शन किया। चयनित अभ्यार्थियों ने मंगलवार डीपीआई के सामने सिर मुंडा कर नियुक्त किए जाने की मांग की। इससे पहले ये चयनित शिक्षक जून माह में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने धरना-प्रदर्शन, भूख हडताल और आमरण अनशन कर चुके हैं। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के चयनित शिक्षकों द्वारा अभी तक सरकार द्वारा मांगे न माने जाने के विरोध अगस्त क्रान्ति के रूप में प्रतिदिन प्रदर्शन के विभिन्न तरीकों को अपनाकर विरोध दर्ज करेंगे।
यहां मौजूद दिव्यांग अभ्यर्थी राजा राम ने बताया कि वह टीकमगढ़ से भोपाल आए हैं। करीब एक महीने से हम लोग हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हम 51 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं। रोस्टर में सवा लाख पद खाली हैं, वह हमें गुमराह कर रहे हैं। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण संघ संयोजक मंगल सिंह ने बताया प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के अभ्यर्थी है जो कि पात्रता परीक्षा 2020 उत्तीर्ण हैं। सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 मे नाम मात्र के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, जबकि भर्ती परीक्षा 2020 उत्तीर्ण चयनित शिक्षकों की संख्या 1 लाख 94 हजार है। ऐसी विसंगति तब है जब प्रदेश मे शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं।