मेरी माटी मेरा देश अभियान"का आयोजन हुआ

मेरी माटी मेरा देश अभियान"का आयोजन हुआ



पालसोड़ा (समरथसेन)। एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में प्राचार्य एमके पाटनी के मार्गदर्शन में "आजादी का अमृत महोत्सव"समापन समारोह के रूप में "मेरी माटी मेरा देश"अभियान का आयोजन उमंग के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी निकाली गई।प्राचार्य एम.के.पाटनी द्वारा विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं राष्ट्रगान का गायन हुआ।"आजादी के अमृत महोत्सव"मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर वरिष्ठ शिक्षक श्री प्रहलाद सिंह शक्तावत ने वीरों के वंदन सहित कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। पंच प्रण प्रतिज्ञा शिक्षक मुकेश जैन ने दिलाई।अमृत काल के पंच प्रन 1विकसित भारत का लक्ष्य 2 गुलामी के हर अंग से मुक्ति 3 अपनी विरासत पर गर्व 4 एकता और एकजुटता 5 नागरिकों में कर्तव्य की भावना पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने शपथ ली।इस अवसर पर श्रीमती ज्योति शर्मा,श्रीमती मीना चौहान,श्रीमती जया बामनिया, श्रीमती सपना जैन, श्रीमती करुणा श्रीमती केसर भट्ट,श्री सिकंदर धानुक, बी.एल.बेकुंदिया,महेंद्र सिंह शक्तावत,सोमदेव पंडिया, राधेश्याम चौधरी,प्रीतम साहू,आशीष शर्मा, पंकज जैन, कमलेश जाटव,राजू सिंह उपस्थित रहे।