खाकी ने बचाई एक डूबते हुए की जान...!

खाकी ने बचाई एक डूबते हुए की जान...!

 


रायपुरिया पुलिस टीम द्वारा नदी में फंसे युवक का रेस्क्यू करने पर पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा सराहना की गई

झाबुआ ।राइपुरिया थाना अंतर्गत अगले माह मे अधिक वर्षा होने के कारण  दिनांक 20.07.2023 को रायपुरिया मे हुई तेज वर्षा के कारण स्थानीय नदी नाले उफान पर आ गये थे। कस्बा रायपुरिया मे बीच गाँव मे से निकलने वाली नदी में एक आदमी अचानक नदी में बह गया था। जिसकी सूचना मिलते ही थाना रायपुरिया की पुलिस टीम द्वारा नदी में फंसे युवक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया था जिसका वीडियो डाला गया था।जिसकी पुलिस मुख्यालय,भोपाल द्वारा सराहना की जाकर पर वीडियों प्रसारित किया गया है। म.प्र. पुलिस नागरिकों से अपील करता है कि अधिक वर्षा के दौरान किसी सुरक्षित स्थान पर रहे और नदी या नालों को पार न करें।