थाना प्रभारी चौहान को नागरिकों ने दी आत्मीय विदाई
सिंगोली। नीमच जिले के सिंगोली पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद चौहान का स्थानांतरण शासन ने विगत दिनों मंदसौर जिले मे कर दिया था।जिसके चलते शुक्रवार 10 अगस्त को सिंगोली थाना परिसर में एक समारोह आयोजित कर निरीक्षक श्री चौहान को भावभीनी विदाई दी गई।
इस गरिमामयी सादे समारोह के प्रारंभ में नागरिकों द्वारा श्री चौहान को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात थाना पुलिस स्टॉफ़ की ओर से हार फूल पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए बिदाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
विदाई समारोह के मौके पर श्री चौहान ने कहा कि, सिंगोली क्षेत्र के लोगों से मुझे जो प्रेम-स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला है, मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा।
सिंगोली में सेवाकाल के दौरान हमेशा यह महसूस करता रहा कि मैं अपने गृहनगर में परिवार के सदस्यों के साथ हूं। यहां मिले अपार स्नेह और सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए थाना स्टॉफ को पूरी कर्मठता के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा कि शासकीय सेवा में तबादला होना एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं जहां भी रहूंगा आप लोगों से सदैव जीवंत सम्पर्क बनाए रखूंगा।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता सहकार भारतीय अध्यक्ष दिनेश जोशी कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष राजेश भंडारी पार्षद निशार पठान पार्षद प्रतिनिधि जीवन बलाई विकास सेन फूलकंवर मलिक धीरज मोटानाक संजय बागड़िया नासिर भाई मेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस स्टॉफ, नागरिक और पत्रकार गण मौजूद थे।