मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का लिया जायजा
नीमच ।कलेक्टर दिनेश जैन व जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बुधवार को शासकीय हाईस्कूल धनेरियाकला एवं आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन को चेक कर, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया । कलेक्टर ने स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या, पदस्थ स्टाफ आदि की जानकारी ली। इस मौके पर सरपंच श्री राजेश राठौर ,जनपद सदस्य श्रीमती कांता हरीश अहीर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।