वंदेमातरम कावड़ यात्रा संघ के तत्वाधान मे निकली पैदल कावड़ यात्रा
झाबुआ ।पेटलावाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बनी से निकली पैदल यात्रा। यह यात्रा करीबन 25 किलोमीटर कि तय की है जो की बनी ग्राम से ढोल दमकों के साथ निकली ओर माही नदी के तट श्री श्रृंगेश्वर धाम पहुंची। जिसमे नगर की माता बहनो के साथ पुरुष भी शामिल हुए ओर पूरे रास्ते बाबा महाकाल के जय कारो के साथ बनी से बोलसा पहुंची जहा पर बोलसा ग्राम वासियो ने कावड़ का स्वागत किया उसके बाद धतूरिया फाटे से होते हुए झकनावदा ओर झकनावदा से श्रृंगेश्वर धाम पहुंची सेकड़ो की संख्या में हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बाबा महाकाल को जल चढ़ाने के लिए पहुंची साथ ही वन्देमातरम कावड़ यात्रा संघ एव समस्त ग्राम वासी के बैनर तले बनी में हर बार की तरह इस बार भी पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। श्रावण सोमवार को बनी से निकले कावड़ यात्री इस क्षेत्र के चर्चित स्थान जो की माही नदी के नाम से प्रसिद्धि है। जहा पर विराजित बाबा महाकाल को जल अर्पित कर अपने गांव और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना को लेकर समस्त ग्रामवासी निकले। जिसमे महिलाओं युवक बुजुर्ग छोटे बच्चे सहित सभी ने हिस्सा लिया। और बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों के साथ सिंगेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। ओर उसके बाद पुनः अपने गाव सुरक्षित पहुंची।