डूगला।एलवा मा शक्तिपीठ पर गुरुवार को डूंगला तहसील के राशन डीलर संघ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक संघ अध्यक्ष वर्दी चंद अहीर ने की बैठक में राशन डीलर के महत्वपूर्ण हितों के संबंध में चर्चा हुई और लंबे समय से राज्य सरकार से जो मांगे लंबित थी उसके बारे में सभी राशन डीलर के सहमति से एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी डूंगला को प्रेषित किया गया जिसमें बताया गया कि 8 माह से राशन डीलरों का कमीशन बकाया, गेहूं की छिजत 2 किलो क्विंटल, पोस मशीन मेंटेनेंस के नाम पर कटौती नहीं की जाए, अन्नपूर्णा किट का कमीशन ₹30 प्रति किट दिया जाए, जनवरी 2023 का खाद्य सुरक्षा जमा पेमेंट वापस दिलाया जाए, राशन की दुकान का किराया एवं कमिशन समय पर खाते में जमा करवाया जावे इन सभी मांगों को यदि नहीं माना गया तो राशन डीलर संघ शुक्रवार से अनिश्चितकालीन बंद करेगा। इस बैठक में संघ अध्यक्ष वर्दी चंद,विक्रम सिंह,रणवीर सिंहजगदीश मेनारिया कैलाश गाडरीहजारी लाल अहीर मोहन लाल लोहार कैलाश शर्मा, मांगीलाल गाडरी पंकज जैन, माधव लाल अहीर किशन लाल जाट, शोभा लाल सुथार नाथूलाल कुलमी, छन्नू खान शब्बीर हुसैन पारस गांधी, दिलीप दाणी, शांता देवी खटीक, पूजा जाट बद्री लाल घिसू लाल डांगी, भंवर लाल सेन रामेश्वर चौधरी परमेश्वर खटीक उपस्थित रहे।