नीमच।ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ, नीमच के कैम्प परिसर में कराटे प्रशिक्षण क्लब का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रेबिका एम सिमटे, क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया। कराटे प्रशिक्षण क्लब का मुख्य उद्देश्य, नीमच स्टेशन स्तर पर निवासरत अधिकारी, जवानों के बच्चे को पारंपरिक तरीके से प्रशिक्षित करना है । कराटे प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, एक-दूसरे का सम्मान करना, आत्म विश्वास को बढना जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का कार्य करता है । जहाँ आज के परिवर्तनशील दौर में कराटे आत्मरक्षा के लिए और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है इसलिए यह कराटे प्रशिक्षण क्लब विशेष प्रशिक्षकों की अगुवाई में बच्चों को प्रशिक्षित करेगा और उनके मानसिक कौशल, तकनीकों और चालों को विकसित करेगा । इसी दौरान विशेष प्रशिक्षकों द्वारा कराटे की एक झलक भी प्रस्तुत की गई । इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती रेबिका एम. सिमटे, क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष द्वारा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।