जालसाजो ने व्यापारी की जमीन के जाली दस्तावेज बनाकर बेच दिया

जालसाजो ने व्यापारी की जमीन के जाली दस्तावेज बनाकर बेच दिया

 

28 लाख लेकर रजिस्ट्री करा दी और खरीददारों को कब्जा भी दे दिया

भोपाल। पुराने शहर की शॉहजहॉनाबाद थाना पुलिस ने एक कपड़ा व्यापारी की शिकायत पर दो जालसाजो के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। जालसाजो ने फरियादी फरियादी की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे 28 लाख में दो अन्य लोगों को बेचते हुए रजिस्ट्री करा दी और उन्हें कब्जा भी दे दिया। अपनी जमीन पर कब्जा होने के बाद फरियादी को इस जालसाजी की जानकारी लगी। पुलिस के अनुसार 41 वर्षीय प्रताप राय पुत्र ठाकुर दास ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह ईदगाह हिल्स में रहते है, और उनका चौक बाजार में कपड़े का शोरूम हैं। साल 1995 में उन्होनें ईदगाह हिल्स में चार हजार वर्ग फिट प्लॉट खरीदा था। खाली पड़े इस प्लाट पर वह काफी समय तक जाते नहीं थे। बीते दिनो प्लॉट की बांउड़ी वॉल बनाने का विचार आने पर वह खाली पड़े प्लॉट पर पहुंचे तो यह देख कर वो हैरान रह गये की उनके प्लॉट पर निर्माण कार्य चल रहा है। जानकारी जुटाने पर पता चला कि फराज अली और अब्दुल राशिद नाम के जालसाजों ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर साल 2014 में ही 14-14 लाख रूपए में दो-दो हजार वर्गफीट में बांट कर बेच दिया था। इतना ही नहीं शातिरो ने उन प्लाटों की रजिस्ट्री कराने के साथ ही कब्जा भी दे दिया। फरियादी व्यापारी ने जब आगे की जानकारी जुटाई तो सामने आया कि आरोपी फराज अली ने प्लॉट का फर्जी हिबा नामा तैयार कर अपने साथी अब्दुल राशिद के नाम पर पॉवर ऑफ अटर्नी करा दी। इसके आधार पर आरोपियों ने प्लाट का सौदा कर उनकी रजिस्ट्री कराई है। फरियादी की शिकायत की जॉच के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।