तिलस्वा ।मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा देश प्रदेश एवं क्षेत्र में सुख शांति एवं खुशहाली और अच्छी बरसात के लिए बृहस्पतिवार को ज़िले के प्रसिद्ध शिव धाम तिलस्वा महादेव का अभिषेक किया ।
मुख्य पुजारी घनश्याम पाराशर,गिरधर पाराशर द्वारा तिलस्वॉ नाथ का वैदिक मन्त्रोंचार के साथ रूद्राभिषेक व आरती कि गई तत्पश्चात् भगवान वरूण देवता का पवित्र कुण्ड के जल कलश का पुजन किया । भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा , नगर परिषद डीकेन अध्यक्ष श्रवण पाटीदार ने बताया की विश्व प्रसिद्ध कुंड से जल कलश लेकर वाहन रैली बाइक के साथ तिलस्वा महादेव से निकलकर जापद विधानसभा क्षेत्र के अनेक नगर एवं गांव में होते हुए सुखानंद धाम पहुंचेंगे ।जहां पर तिलस्वां महादेव से लाए गए पवित्र जल के द्वारा सुखानंद धाम में विराजित भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे और देश प्रदेश एवं क्षेत्र में सुख शांति एवं खुशहाली की अच्छी बरसात की कामना करेंगे ।
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की नेतृत्व में जलाभिषेक वाहन रैली में भाजपा के अनेक पदाधिकारी गण वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ थे जलाभिषेक वाहन रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत अभिनंदन किया ।