डुंगला । बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के डुंगला बस स्टैंड पर हनुवंत सिंह बोहेडा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया।
जानकारी अनुसार 9 अगस्त को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पर राहुल गांधी की सभा में शामिल होने के लिए जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा ही निकले कांग्रेस पार्टी के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ , दोपहर 2.30 बजे डुंगला बस स्टैंड पर पहुंचने की सूचना जैसे ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगी तो बड़ीसादड़ी विधानसभा के सैकड़ों लोग पहुंचे। लेकिन पायलट शाम सात बजे डुंगला बस स्टैंड पर पहुंचे । बस स्टेंड पर पहुंचने पर स्थानीय नेता और जिला परिषद सदस्य हनुवंत सिंह बोहेडा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया और इसके बाद सचिन पायलट का काफिला डुंगला बस स्टैंड से बोहेड़ा , बांसी होते हुए धरियावद पहुंच गए ।