झाबुआ। झाबुआ जिले की सभी जनपद व समस्त ग्राम पंचायतों मे आज दिनांक 9/8/2023 को सर्व आदिवासी समाज द्वारा बड़े है धूम धाम से डीजे के साथ ओर अपनी पारम्परिक वेशभूषा मे ओर नाचते गाते आदिवासी दिवस को मनाया गया। जगह जगह हुआ आदिवासी जुलुस का स्वागत। माना जाता है की झाबुआ जिला आदिवासी बहुलक क्षेत्र है ओर सबसे ज्यादा इस जिले मे आदिवासी ग्रामीण लोग निवासरत है। ओर आज इन सभी लोगो ने मिलकर इस दिवस को बड़े धूम धाम से ओर खास बनाया है।
कई स्थानों पर एकत्र होकर प्रवक्ताओं ने दिये भाषण। झाबुआ जिले की तहसील स्तर पर एकत्रित होकर बड़ी संख्या मे शामिल होकर आदिवासी समाज के लोगो के द्वारा जो जुलुस निकला गया था उसका एक स्थान पर एकत्रित होकर जिले से बहार ओर जिले के जयस के कार्यकर्ताओ ने मंच पर चढ़कर भाषण दिये। साथ ही आज के दिन को क्यो इतना महत्व दिया गया है और क्यो हम सभी इस दिन का इंतजार करते हे उसका संक्षिप्त मे ओर विस्तार से जुलुस मे आये सभी माता बहनो ओर बड़े बुजुर्ग एवं युवा टोलीयों को समझाया गया। साथ है नारे लगाए गये। इसी तरह झाबुआ जिले मे कई स्थानों पर आज 9 अगस्त आदिवासी दिवस के रूप मे मनाया गया है।