पहली बार प्रदेश के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की होगी लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग

पहली बार प्रदेश के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की होगी लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग

- 2018 के चुनावों में मात्र 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों की हुई थी लाइव स्ट्रीमिंग

भोपाल । सूबे में होने वाले इस बार के विधानसभा चुनावों में काफी कुछ खास और नया होने वाला है। जिसकी तैयारियों में चुनाव आयोग लगातार जुटा हुआ है। इसी क्रम में आयोग की तैयारी है कि इस बार होने वाले चुनावो में करीब 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की लाइव स्ट्रीमिंग करवाई जाएगी। यानी की करीब 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों को कैमरा युक्त किया जाएगा। जिससे बारिकी से नजर रखी जा सके। बता दें साल 2018 के चुनावों में मात्र 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी लेकिन इस साल ये आंकड़ा इस बार 40 प्रतिशत बढ़ गया है।मतदान केंद्रों पर लगे कैमरों की फीड की मॉनिटरिंग कई स्तरों में की जाएगी। पहला स्तर में लोकल अधिकारी जैसे जिला कलेक्टर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे उसके बाद निर्वाचन सदन में मॉनिटरिंग की जाएगी। जहां एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मॉनिटर करेंगे। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली में बैठे अधिकारियों के पास भी फीड जाएगी जहां से पूरे मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी।इस नवाचार में किन मतदान केंद्रों को शामिल किया जाएगा इसका फैसला जिलों के कलेक्टर और एसपी करेंगे। बाकयदा इसी सूची तैयार कर निर्वाचन सदन भेजी जाएगी। वैसे संवेदनशील बूथों के अलावा भीड़भाड़ और कई ऐसे भवन होते हैं जहां एक से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाते हैं ऐसे बूथों को प्राथमिकता में रखा जाएगा। बता दें ऐसा सिर्फ अभी तक संवेदनशील बूथों पर होता था। लेकिन अब चुनिंदा 50 प्रतिशत बूथों पर कैमरे लगाए जाएंगे।पिछले बार सिर्फ 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों में ये सुविधा थी लेकिन इस बार 50 प्रतिशत कवर होंगे। इससे कानून व्यवस्था मेंटेंन करने के साथ रि- पोल जैसे अन्य कामों में भी काफी मदद मिलेगी। मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली से भी होगी।