भोपाल । मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में धनराशि अंतरित किए जाने के लिए 10 अगस्त गुरुवार को रीवा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये अंतरित करेंगे। इस कार्यक्रम से मध्य प्रदेश के सभी वार्ड व पंचायतें वर्चुअल जुड़ेंगी।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बुधवार को सभी संभागायुक्त और कलेक्टरों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा है कि जन-कल्याण और विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं का प्रदेश की जनता पर सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। बड़ी संख्या में लोग इनसे लाभांवित हो रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 अगस्त को फिर बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये अंतरित किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों और वार्डों में भी कार्यक्रम किए जाएं। लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित रंगोली, लोकगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर उत्सव मनाया जाए। लाड़ली बहना सेना की बहनों की शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित की जाए।