सीआरपीएफ में निकली हर घर तिरंगा रैली

सीआरपीएफ में निकली हर घर तिरंगा रैली

नीमच। आज़ादी का अमृत महोत्सव मुहिम के तहत प्रगतिशील भारत की आजादी के 77वी वर्षगांठ पर यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है।इसी कड़ी में सी.आर.पी.एफ द्वारा “हर घर तिरंगा रैली”का आयोजन किया    गया । इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र के डी.आई.जी. श्री एस.एल. खुप के साथ आर.टी.सी के डी.आई.जी. श्री अनमोल सूद, रेंज कार्यालय के डीआईजी राम किशन, संयुक्त अस्पताल के डीआईजी डॉ पीएन सोलंकी, प्रथम बटालियन के कमाण्डेंट, सौरभकुमार चौधरी, सी.टी.सी के कमाण्डेंट वेद प्रकाश और स्टेशन पर उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान सम्मलित रहे । इस रैली का आयोजन सुबह 0700 बजे सी.आर.पी.एफ कैम्प के सरदार गेट से प्रारम्भ किया गया और यह रैली सी.आर.पी.एफ के राजपत्रित अधिकारी मैस चौराहे से होकर सीताराम जाजू गल्र्रर्स कॉलेज से होते हुये केन्द्रीय विद्यालय के सामने से गुजर कर सी.आर.पी.एफ के मेहत्ता गेट पर सम्पन्न हुई। हर घर तिरंगा रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना, एकता तथा उन लोगों की याद दिलाना है, जिन्होंने इस महान राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया । यह महोत्सव न केवल भारत को उसकी विकास यात्रा में आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा बल्कि उनके भीतर प्रगतिशील भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सक्रिय करने के दृष्टिकोण को संभव बनाने की शक्ति और क्षमता भी प्रदान करेगा । इस रैली के तहत सी.आर.पी.एफ द्वारा नीमच क्षेत्र के नागरिकों को यह संदेश दिया कि तिरंगा हर भारतीय का गौरव है और सभी को गर्व के साथ इसे अपने घरों पर लगाना चाहिए ।